19 JULY 2021 CURRENT AFFAIRS | daily current affairs in hindi | insights daily current affairs quiz

19 JULY 2021 CURRENT AFFAIRS

प्रश्न 1. मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर क्या रखा गया ?

उत्तर ‐ बनारस रेलवे स्टेशन


प्रश्न 2. किस समूह ने भारत में तीव्र कोविड- 19 परीक्षण के लिए "MedGenome" में 16.5 मिलियन डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है ?

उत्तर ‐ विश्व बैंक समूह


प्रश्न 3. 17 जुलाई को पूरे विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?

उत्तर ‐ विश्व अंतर्राष्ट्रीय त्याग दिवस


प्रश्न 4. किस देश में कवरेज के दौरान भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की हत्या हुई है ?

उत्तर ‐ अफ़गानिस्तान


प्रश्न 5. दुनिया के सबसे बड़े तैरते सौर पैनल फार्मों में से एक का अनावरण कहाँ किया ?

उत्तर ‐ सिंगापुर में


प्रश्न 6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में प्रमुख रेलवे परियोजनाओं का उद्धाटन किया है ?

उत्तर ‐ गुजरात


प्रश्न 7. किस भारतीय विज्ञान संस्थान ने गर्मी के प्रति सहनशील कोविड वैक्सीन विकसित की है ?

उत्तर ‐ भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु


प्रश्न 8. भारत की पहली "Monk Fruit" की खेती भारत के किस राज्य में शुरू की गयी है ?

उत्तर ‐ हिमाचल प्रदेश


प्रश्न 9. किस सोशल मीडिया कंपनी ने अपने फ्लीट्स फीचर को बंद करने की घोषणा की है ?

 उत्तर‐ द्विटर (Twitter)


प्रश्न 10. भारत के किस राज्य में देश का पहला "ग्रेन एटीएम" पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया है ?

उत्तर ‐ हरियाणा


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ